पत्रकार श्री अली प्रेस पत्रकार कर्मचारी कल्याण संघ के संभागीय अध्यक्ष नियुक्त


माटी की महिमा न्यूज/तराना। प्रेस पत्रकार कर्मचारी कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजभान पाल के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष डल्लु कुमार सोनी की अनुशंसा पर प्रदेश महासचिव विदीप सिंह मरकाम द्वारा सांध्य दैनिक माटी की महिमा तराना नगर के युवा पत्रकार सैय्यद नियामत अली को प्रेस पत्रकार कर्मचारी कल्याण संघ का संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री अली की नियुक्ति पर तराना नगर के समस्त वरिष्ठ पत्रकार, तराना प्रेस क्लब अध्यक्ष, पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण सहित उज्जैन संभाग के कई पत्रकार साथियों ने बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।