सड़क हादसे में 2 की मौत, 27 मजदूर घायल, 2 गंभीर इंदौर रेफर
माटी की महिमा न्यूज /मंगल नाहर/ शाजापुर
मजदूरों से भरा पीक-अप वाहन शाजापुर के समीप एबी रोड़ पर मवेशी से टकरा जाने के कारण भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 2 मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं 27 मजदूर घायल हो गए जिनमें 2 को गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर किया गया। बाकि 25 मजदूरों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
कोरोना संक्रमण के दौरान लॉक डाउन लगने के बाद अपना सबकुछ छोड़कर गांव जाने वाले मजदूर जब काम के लिए वापस बम्बई लौटने को अपने गांव से निकले तो शाजापुर के करीब पहुंचने से पहले ही उनका सामना मौत से हो गया।
घटना के संबंध में सुसनेरके पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब 29 कामगार मजदूरों को लेकर यू.पी.से बम्बई जा रहा पीक-अप वाहन क्रमांक यू.पी.55-एडी-0916 शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे शाजापुर से करीब 7 किलोमीटर दूर भिलवाडिय़ा के समीप नेशनल हाईवे एबी रोड़ पर मवेशी से टकरा गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त हुई की वाहन 4 पलटी खाकर हाईवे किनारे बनी खाई में गिरकर बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद वाहन में सवार करीब 29 मजदूरों में जसराम पिता दोखी यादव उम्र 40 वर्ष तथा मनीराम पिता अबू गुप्ता उम्र 42 वर्ष दोनों निवासी डूंगरिया गंज जिला सिद्धार्थ नगर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 27 मजदूरों को घायलावस्था में उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर 2 घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया। बाकि घायलों का उपचार जारी है। इधर पुलिस ने मृतक मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाकर मर्ग कायम कर लिया।