भारत ने पारी और 130 रन से जीता इंदौर टेस्ट


इंदौर। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को पीछे छोड़ दिया है। सबसे ज्यादा टेस्ट मैच पारी और रनों के अंतर से जीतने के मामले में विराट कोहली ने एमएस धौनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने दसवां टेस्ट मैच पारी और रनों के अंतर से जीता है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत ने बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में करारी शिकस्त दी। भारत ने मेहमान टीम बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। बांग्लादेश की टीम तीन दिन में दो बार चारों खाने चित हो गई। पहली पारी में 150 रन पर ढेर होने के बाद दूसरी पारी में टीम 213 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत ने पहली पारी में 493 रन बनाए थे। इसी के साथ भारत आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट टेबल में टॉप पर बना हुआ है। दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा जो दिन रात्रि मैच होगा।